ब्रेकिंग न्यूज़
बिहार सीमा पर घुसपैठ का खतरा, सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट पररूस ने कीव पर किया मास्टर स्ट्राइक, EU और ब्रिटिश काउंसिल ऑफिस आए निशाने परकांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा : अमेरिकी टैरिफ से निपटने में नाकामी का आरोपUPITS 2025: लखनऊ में सितंबर से सजेगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, निवेश को मिलेगा नया आयामअमेरिकी टैरिफ़ से भारत की अर्थव्यवस्था पर दबाव, वित्त मंत्रालय ने बड़ी कंपनियों से सहयोग की अपील की🌐 सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’

बोनी कपूर ने बताया बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में फर्क, वो भारत के लिए फिल्म बनाते हैं

नई दिल्ली  (मानवीय सोचपिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच जोरदार टक्कर चल रही है। एक नई हवा चली है जिसके आधार पर साउथ की फिल्मों को प्रमोट किया जा रहा है और उन्हें कई कारणों से बॉलीवुड से ऊपर बताया जा रहा है। साउथ की कई फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई हैं और आने वाले वक्त में भी साउथ की कई बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं। इसी बीच बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कंपैरिजन को लेकर बोनी कपूर ने अपना ओपिनियन दिया है।

बॉलीवुड पिज्जा देता है और साउथ थाली
फर्स्ट पोस्ट के साथ बातचीत में बोनी कपूर ने कहा कि बॉलीवुड जहां मैक डॉनल्ड्स है वहीं साउथ सिनेमा घर की थाली है। बोनी कपूर ने इस इंटरव्यू में साउथ सिनेमा द्वारा बॉलीवुड को ओवरशैडो किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बोनी कपूर ने कहा कि साउथ सिनेमा एक कंप्लीट फैमिली ड्रामा पैकेज पेश करता है जिसमें रोमांस, एक्शन, कॉमेडी सब होता है।

बोनी कपूर ने भी की साउथ फिल्मों की तारीफ
बोनी कपूर ने कहा कि साउथ की ज्यादातर फिल्में सिर्फ भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं और इनके डब वर्जन नॉर्थ के दर्शकों में काफी लोकप्रिय और कामयाब रहते हैं। बोनी कपूर ने कहा, ‘आज मुंबई के फिल्ममेकर्स McDonald’s, KFC, पिज्जा सर्व कर रहे हैं जहां आपको वो मिलता है जो आप ऑर्डर करते हैं, जबकि साउथ की फिल्मों में आपको थाली मिलती है जिसमें रोटी, दाल-चावल, सब्जी, चिकन वगैरह होता है।’

क्यों हिट हो जाती हैं साउथ की फिल्में?
साउथ के फिल्ममेकर्स की तारीफ करते हुए बोनी कपूर ने कहा कि उनकी फिल्मों में थोड़ी-थोड़ी हर चीज देखने को मिलती है। जो दर्शकों को चाहिए वो सारा कुछ ही फिल्म में डालने की कोशिश की जाती है। यही वजह है कि साउथ की फिल्में आज नॉर्थ के दर्शकों को बहुत पसंद आ रही हैं। बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई अजीत स्टारर फिल्म वलिमई ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है। सिर्फ 10 दिनों में फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।

Scroll to Top