यूपी (मानवीय सोच) 400 से ज्यादा मस्जिदें और मदरसे बिना कनेक्शन के ही बिजली से रोशन हो रहे हैं। इन पर अब बिजली विभाग की नजर टेढ़ी हो गई है। बिजली विभाग ने ऐसे सभी मस्जिदों और मदरसों के जिम्मेदार लोगों को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर बिजली कनेक्शन लेने को कहा है। साथ ही साफ किया है कि इसके बाद भी कोई कनेक्शन नहीं लेगा तो फिर चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग ने जोरदार तरीके से अभियान चला रखा है। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने भी बिजली विभाग को सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए बकाएदारों से वसूली से लेकर हर हाल में बिजली चोरी रोकने को कहा गया है। इस आदेश के बाद खलबली मची हुई है। इस बीच अब बिजली विभाग की नजर शहर की मस्जिदों व मदरसों पर टिक गई है।
रामपुर में ज्यादातर मस्जिदें और मदरसों में बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। बिना कनेक्शन के इस्तेमाल हो रही बिजली से एसी तक चलाए जा रहे हैं। बिजली विभाग इन सभी मस्जिदों और मदरसों में कनेक्शन देने की तैयारी कर रहा है। बिजली विभाग ने फिलहाल मस्जिदों और मदरसों के जिम्मेदारों से अपील की है कि वह सप्ताह भर के भीतर कनेक्शन करा लें और किसी भी दिक्कत से बचें।
अधिशासी अभियंता भीष्म सिंह तोमर ने बताया कि शहर में करीब चार सौ मस्जिदों और मदरसों मे बिजली कनेक्शन नहीं है। इसकी सूची पुलिस से भी मंगवा ली गई है। इन सभी से अपील है कि वह सप्ताह भर के भीतर बिजली कनेकशन लें ले। यदि कनेक्शन नहीं लेंगे तो बिजली काटी जाएगी और फिर बिजली चोरी के तहत मुकदमे भी दर्ज होंगे। उन्होंने लोगों से इसमें सहयोग की अपील की है।