अक्षय कुमार- जैकलिन और नुसरत की ‘राम सेतु’ का शूट पूरा

मुंबई (मानवीय सोच) बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ एक्टर अक्षय कुमार  बैक टू बैक शूट्स में बिजी रहते हैं। एक फिल्म के ऐलान के साथ ही अक्षय कुमार दूसरी फिल्म का शूट शुरू कर देते हैं। हाल ही में जहां अक्षय कुमार ने फिल्म सेल्फी  का ऐलान किया था तो वहीं अब उन्होंने फिल्म ‘राम सेतु’ का शूट पूरा कर लिया है। जैकलिन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म राम ‘सेतु’ का शूट पूरा हो गया है और अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है।

अक्षय का वीडियो वायरल
अक्षय कुमार ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं, ‘आज मेरी फिल्म राम सेतु का आखिरी दिन है, राम सेतु को बनाने के लिए वानर सेना निकली थी, और मेरी फिल्म राम सेतु को बनाने के लिए मेरी सेना।’ इसके बाद वीडियो में राम सेतु की टीम नजर आती है। वहीं वीडियो में जैकलिन भी दिखती हैं।

क्या है कैप्शन
वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा,’एक और बेहतरीन प्रोजेक्ट ‘राम सेतु’ का शूट पूरा हो गया है। मैंने इस फिल्म के शूट के दौरान बहुत कुछ सीखा है, ये ऐसा दोबारा स्कूल जाने जैसा अनुभव था। बड़ी मेहनत की है हम सबने, अब बस आप का प्यार चाहिए।’

दिवाली 2022 में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ये फिल्म बीते लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई थी। वहीं फैन्स को इसकी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार बना हुआ था। ऐसे में अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। अपने पोस्ट में ही अक्षय कुमार ने बताया है कि फिल्म दिवाली 2022 पर रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार एक साल में एक से अधिक फिल्मों का तोहफा फैन्स को देते हैं। एक ओर जहां अक्षय की फिल्में रिलीज होती रहती हैं तो वहीं दूसरी ओर वो बैक टू बैक शूट भी करते रहते हैं। बात अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की करें तो लिस्ट में गोरखा, ओएमजी 2, सेल्फी, रक्षा बंधन, मिशन सिंड्रेला, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज और राम सेतु शुमार हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *