लखनऊ (मानवीय सोच) उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी को इस बार भी भारी बहुमत मिला है. लेकिन इस बीच ईवीएम पर एक बार फिर से आरोप लग रहे हैं. समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव नतीजों से पहले से ही ईवीएम को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. शनिवार को फिर से अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर हमला बोला है. सपा मुखिया ने राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से गुहार भी लगाई है.
ईवीएम को लेकर सपा प्रमुख ने उठाए सवाल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसे कथित तौर पर दो अधिकारियों के बीच की बातचीत बताया जा रहा है. वायरल ऑडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि चुनाव अधिकारी खुद ईवीएम बदलने की बात कर रहे हैं. इसी ऑडियो को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि जब अधिकारी खुद कह रहे हैं कि ईवीएम बदला गया तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.
EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे।
किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज़्यादा अहम है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 12, 2022
राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार
सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे. किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज्यादा अहम है.’
इन दिनों वायरल हो रहा है ऑडियो
गौरलतब है वायरल ऑडियो में अधिकारी कह रहा है कि बिहार में भी ऐसा ही हुआ था, यहां भी ऐसा ही हो रहा है. अपने आप को अधिकारी होने का दावा करने वाले शख्स ने कहा कि ‘हमने इसपर बात करने की कोशिश की थी, तो सबसे पहले एसएचओ ने धमका दिया, बोला कि नौकरी करना है कि नहीं. बाल बच्चे वाला आदमी हूं.’