(मानवीय सोच) : माफिया अतीक अहमद के मारे जाने के बाद से उसकी बीवी शाइस्ता परवीन समेत अन्य परिजन फरार चल रहे हैं. वहीं, उसके दो नाबालिग बेटों की कस्टडी का मामला अदालत में है. अतीक की बहन शाहीन अहमद ने उन नाबालिग बेटों को बाल सुधार गृह में रखने का विरोध किया है. बहन शाहीन का कहना है कि अतीक के बेटों का स्वभाव अच्छा है. उनकी पढ़ने-लिखने में रुचि है.
अतीक की बहन ने अदालत में याचिका दायर करवाकर, ये भी कहा कि अतीक के दोनों नाबालिग बेटे अंग्रेजी बोलते हैं. उसने दोनों को ‘अच्छे बच्चे’ बताया. हालांकि, इस मामले में अभी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है और अब ये सुनवाई 3 अक्टूबर को हो सकती है. बता दें कि अतीक के दोनों बेटे प्रयागराज के सुधार गृह भेजे गए थे. तब से वे वहीं रह रहे हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों को सुरक्षा कारणों बाल सुधार गृह के अन्य बच्चों से अलग रखा गया है. वहीं, इस संबंध में अधिकारियों का बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि, काउंसलिंग के जरिए माफिया अतीक के दोनों नाबालिग बच्चों की सोच और व्यवहार को बदलने की कोशिश की जा रही है.