सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित पांच दिवसीय इण्डिया इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन किया गया। इसका उद्घाटन शनिवार शाम को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम किया। इस अवसर पर छात्रों ने 30 देशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों व गणित विशेषज्ञों के सम्मान में शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनूठा समां बांधा।
फिलीपीन्स के गणितज्ञ डॉ. साइमन एल चुआ, ताईवान के गणितज्ञ प्रो. वेन सेन सुन, बुल्गारिया के गणितज्ञ व्लादिस्लाव मरिनोव आदि की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। विदित हो कि इण्डिया आईएमसी का आयोजन 27 से 31 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 30 देशों के 1000 से अधिक छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि विश्व के बाल गणितज्ञों को एक मंच पर एकत्रित करने का सीएमएस का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। इस आयोजन ने छात्रों को स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है और मुझे विश्वास है कि यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता छात्रों की गणितीय व विश्लेष्णात्मक प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभायेगा। प्रो. किंगडन ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य भावी पीढ़ी को मात्र एक कुशल गणितज्ञ बनाना ही नहीं है