आगरा (मानवीय सोच) आगरा में नाले चोक, सड़कों पर कचरा, टॉयलेट गंदे, उफनता सीवर और कूड़े में आग, इन सब मुद्दों पर नगर निगम के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मेयर नवीन जैन भड़क गए। मेयर ने सफाई में लापरवाही, शिकायतें दूर न होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की फटकार लगाई। उन्होंने 15 जून तक हर हाल में हर वार्ड में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू करने को कहा। अफसरों से कहा कि एसी वाले कमरों से बाहर निकलकर सफाई कराएं। जीपीएस वाले फोटो खींचने की जगह समस्या का हल कराएं। ऐसा न कर पाएं तो अपना ट्रांसफर करा लें। अब कार्रवाई का वक्त है। दंड भुगतने के लिए तैयार रहें।
बुधवार को निगम कार्यकारिणी कक्ष में नगर आयुक्त के साथ सभी अधिकारियों की मौजूदगी में मेयर नवीन जैन ने नाला सफाई और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 15 जून की तारीख तय कर दी। मेयर ने कहा कि नालों की सफाई ढंग से नहीं हो रही। सड़कों पर गंदा पानी आया तो संबंधित अफसर की जवाबदेही होगी।
सफाई सुपरवाइजरों की लापरवाही से नाराज मेयर ने कहा कि उनकी हाजिरी दोनों वक्त लगाई जाए। वह मौके पर नहीं पहुंच रहे तो सफाई कर्मचारी भी गायब रहते हैं। आधे कर्मचारी भी फील्ड में नहीं दिखते। उच्च अधिकारी औचक निरीक्षण कर हाजिरी जांचें। बैठक में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, जलकल महाप्रबंधक आरएस यादव, चीफ इंजीनियर बी एल गुप्ता, संजय कटियार आदि मौजूद रहे।