यदि आप ट्रेन से दिल्ली का सफर करते हैं और दिल्ली के दूसरे इलाकों में पहुंचने के लिए मेट्रों में सफर करते हैं. तो आपको ये जानकर खुशी होगी कि अब आपको ट्रेन से उतरने के बाद मेट्रो की टिकट लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. अब आप अपनी ट्रेन के टिकट के साथ मेट्रो का टिकट भी एडवांस टिकट बुक कर सकेंगे. इसके अलावा आपको अगर पहले मेट्रो लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचना है फिर ट्रेन लेकर कहीं जाना है तब भी आप अपनी ट्रेन टिकट के साथ मेट्रो की टिकट बुक कर पाएंगे. आपको बता दें कि ये टिकट 4 महीने पहले से बुक कराया जा सकेगा.