# अमेरिका में शटडाउन का खतरा टला, नहीं बंद होगा सरकारी कामकाज

(मानवीय सोच) : अमेरिका में होने वाले शटडाउन का खतरा फिलहाल टल गया है. अब शटडाउन नहीं लगेगा. सरकारी कामकाज पहले की तरह जारी रहेगा. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पारित किया गया है. प्रतिनिधि सभा मे इस विधेयक को मंजूरी दे दी है. इसके पक्ष में 335 वोट पड़े, जबकि विरोध में 91 वोट पड़े.

विधेयक को उच्च सदन में सीनेट के पास भेजा गया है. अगर वहां भी इस विधेयक को मंजूरी मिल जाती है तो 17 नवंबर तक के लिए शटडाउन का खतरा पूरी तरह से टल जाएगा. जिससे अमेरिका की जो बाइडेन सरकार अतिरिक्त कर्ज ले सकेगी.

जाहिर है कि अमेरिका इसस समय अर्थव्यवस्था के मुश्किल दौर से गुजर रही है. इस शटडाउन से अमेरिका पर काफी बुरा प्रभाव पड़ने वाला था. अमेरिका में शटडाउन से कई चीजें प्रभावित होतीं. जिसमें सरकारी कामकाज ठप होने के अलावा सेना को भी घर भेज दिया था. जिससे सुरक्षा का भी भड़ा खतरा था.