अयोध्या : (मानवीय सोच) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत बृहस्पतिवार को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची। इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में जान गंवाने वाले स्वयंसेवकों को याद किया और कहा कि अयोध्या में बना राम मंदिर हिंदुओं के सदियों के संघर्ष का परिणाम है। आने वाले समय में अयोध्या हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ बनेगा। यहां पर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है। यह हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि आज हम यह दिन देख पा रहे हैं जो कि निश्चित रूप से मोदी सरकार के कारण ही संभव हो सका है।