अवैध तरीके से पशुओं को लगाए जा रहे घातक इंजेक्शन

फिनाइल युक्त ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह का शुक्रवार को पर्दाफाश हुआ है। एसटीएफ और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की संयुक्त टीम ने छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। एसटीएफ एएसपी अमित कुमार नागर के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों में बालागंज हुसैनबाड़ी निवासी शहजाद और ठाकुरगंज का इमरान शामिल है। आरोपियों के पास से 2,21,960 एमएल ऑक्सीटोसिन बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 39,55,327 रुपये है। इस गिरोह में और लोग शामिल है। उनकी तलाश में टीम लगी हुई है।