आंध्र प्रदेश सरकार ने TCS के साथ 90 मिनट में साइन की डील

आंध्र प्रदेश के मंत्री लोकेश नारा ने राज्य में कारोबार बढ़ाने के लिए एक आवश्यक कदम उठाया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार अब कारोबार को सुगम बनाने के बजाय निवेश आकर्षित करने की ओर ज्यादा ध्यान देने की बात कही है। अब राज्य सरकार ने बिजनेस की स्पीड तेज करने को नया मंत्र बनाया है।

यहीं कारण है कि राज्य सरकार ने विशाखापत्तनम में आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस के साथ 90 मिनट में बिजनेस डील साइन कर ली है। अमेरिका के लॉस वेगास में ‘आईटीसर्व अलायंस सिनर्जी कॉन्फ्रेस’ में प्रेस कॉन्फ्रेंस सेशन के दौरान लोकेश ने कहा है कि राज्य में मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी राजग सरकार वास्तव में लोगों का निर्बाध पहुंच देने के लिए सरकार में बिजनेस प्रोसेस की पुनर्रचना पर विचार कर रही है,

जिससे अधिकारियों तथा राजनेताओं की भूमिकाएं मायने नहीं रखेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा में उत्तर देते हुए कहा है कि इसलिए जब मैं टाटा संस के चेयरपर्सन चंद्रा जी यानी एन. चंद्रशेखरन से मिला, तो मैंने उनसे पूछा कि वह मुझे क्या सलाह देंगे। उन्होंने कहा कि बस बिजनेस करने की स्पीड पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करो।

लोकेश ने कहा है कि इसलिए हमारा एकमात्र लक्ष्य बिजनेस करने की स्पीड पर है। हम इंवेस्टमेंट आकर्षित करने तथा उन निवेशों को जमीनी स्तर पर अमल में लाने के मामले में आंध्र प्रदेश में एक बेहद अनुकूल माहौल तैयार करेंगे। इसका एक उदाहरण यह है कि हमने 90 मिनट की बैठक में टीसीएस के साथ समझौता किया। हम इसी तरह काम करेंगे और आंध्र प्रदेश राज्य में निवेश लाएंगे।

300 डॉलर का निवेश

लोकेश ने हाल ही में सोशल मीडिया मंच पर जानकारी दी थी कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस राज्य में एक आईटी सर्विस स्थापित करने जा रही है, जिसमें 10,000 कर्मचारी काम करेंगे। कार्यक्रम में लोकेश ने यह भी जानकारी दी है कि ग्लोबल लेवल पर डेटा सेंटर में 300 अरब डॉलर का निवेश हो रहा है। लक्ष्य इसमें से 100 अरब डॉलर भारत में आकर्षित करना है, जिसमें आंध्र प्रदेश को सबसे ज्यादा इंवेस्टमेंट मिलेगा।