# आईपीएस अधिकारी ने 51 साल की उम्र में रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल

उत्तराखंड  : (मानवीय सोच)  केडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ने 51 साल की आयु में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. अब मास्टर सॉफ्ट चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वह मंगोलिया जा रहे हैं. अमित सिंह उत्तराखंड में एडीजी रैंक के अधिकारी हैं और तेजतर्रार और ईमानदार अधिकारियों में उनकी गिनती की जाती है. अमित सिंह हमेशा से स्पोर्टस के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते रहते है, इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया की हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

उत्तराखंड कैडर के IPS अधिकारी अमित सिन्हा ने 51 साल की उम्र में 435 किलो वजन उठाकर  राज्य का नाम रोशन कर दिया है. साथ ही विश्व चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली है. अखिल भारतीय मास्टर्स क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 विशाखापटट्टनम में अमित सिन्हा ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. 

फिट इंडिया कैंपेन में उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ने लोगों के लिए बड़ी मिसाल पेश की है. उत्तराखंड में एडीजी पुलिस के तौर पर कार्यरत अमित सिन्हा ने 12 से 16 जुलाई तक विशाखापट्टनम में आयोजित पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में हिस्सा लिया.