लखनऊ (मानवीय सोच) आगरा एक्सप्रेस वे पर 15 पुलिस चौकियां स्थापित होंगी और इसके लिए 255 पदों का सृजन किया है। हर चौकी पर एक उपनिरीक्षक, दो मुख्य आरक्षी और 14 आरक्षियों के पदों की तैनाती होगी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी कर दिया है। पुलिस चौकियां इटावा के ऊसाराहार में कुदरैल, फतेहाबाद में लुहारी और डौकी के नदौता, उन्नाव के बांगरमऊ में देवखरी आदि में स्थापित होंगी।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की 264 किलोमीटर सड़क तैयार
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में और तेजी आई है। रिकार्ड समय के अंदर 264 किमी. लंबाई में विटुमिन्स स्तर (डीबीएम) का काम पूरा हो गया है यानी इंतनी सड़क पूरी तरह बना दी गई है। इस एक्सप्रेसवे का 90 फीसदी भौतिक निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। शेष 10 फीसदी काम भी पूरा कराने की कोशिश की जा रही है। मंगलवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में यूपीडा मुख्यालय पर 73वीं बोर्ड बैठक हुई। इसमें मरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए मुख्यालय का निर्धारण, तकनीकी स्टाफ और फील्ड स्टाफ के लिए भवन, वाहन तथा फर्नीचर इत्यादि की आवश्यकता के प्रस्ताव पर निदेशक मंडल ने अनुमोदन दिया। बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
निदेशक मंडल की बैठक में अवनीश कुमार अवस्थी ने बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तीव्र गति से चलने पर प्रसन्नता जाहिर की। वर्तमान में इस एक्सप्रेस वे का 90 प्रतिशत से अधिक भौतिक निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। बैठक में बन्देलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना में चेंज ऑफ स्कोप के तहत कराए जा रहे कार्यों के लिए बोर्ड द्वारा सहमति प्राप्त कर स्वीकृति ली गई।