# आजमगढ़ की सड़कों पर निकले निरहुआ बोले- गांव-गांव जाकर हम जनता से मिल रहे हैं

उत्‍तर प्रदेश : (मानवीय सोच) आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने स्वच्छता अभियान में हिस्‍सा लिया. उन्होंने वहां ‘स्वच्छ भारत समृद्ध भारत’ का नारा दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग अपने कार्यों को नहीं निभा पा रहे हैं, उनकी भी सफाई होगी. निरहुआ बोले- ‘जनता द्वारा दिए गई जिम्मेदारी को निभाना, हमारा कर्तव्य है. अब यह काम अनवरत जारी रहेगा.’

निरहुआ ने कहा— अगर जनता ने मुझे और मेरे कामों को नहीं पसंद किया है तो मेरा भी टिकट कट सकता है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने यही कहा है कि जो काम न कर सके उसे अपना पद भी छोड़ देना चाहिए. दूसरों को मौका मिलना चाहिए’.

निराहुआ बोले- “आजमगढ़ में हमने कहा था कि आप नेता बन जाते हैं और आपके पास आजमगढ़ के लिए समय नहीं है तो आप पद छोड़ दीजिए और दूसरे को मौका दीजिए. तो हम लोग आजमगढ़ में रहकर ही काम कर रहे हैं. अगर हम अपना काम नहीं कर पाए या हमारे पास समय नहीं हुआ तो हम खुद ही पद छोड़ देंगे.”