# आजमगढ़ में छात्रा की सुसाइड के बाद गाजियाबाद में स्कूल बंद का विरोध

आजमगढ़  : (मानवीय सोच) : एक स्कूली छात्रा की स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड के मामले स्कूल प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में आज गाजियाबाद के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रखे गए हैं. उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल और गाजियाबाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर गाजियाबाद के अधिकांश निजी स्कूल बंद हैं.आज स्कूलों को बंद रखने के फैसले की जानकारी स्कूलों ने पेरेंट्स को मैसेज कर कल भेज दी थी. हालांकि गाजियाबाद में स्कूलों  को बंद रखने के फैसले को गाजियाबाद पेरेंट्स एशोशियेशन ने गलत बताया हैं और फैसले का विरोध किया हैं.  

पेरेंट्स एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा हैं. जीपीए के अनुसार एनएडेड स्कूल एसोसिएशन और स्कूल फेडरेशन द्वारा अपना वर्चस्व और शक्ति प्रदर्शन शासन, प्रशासन एवं पुलिस पर और जांच प्रक्रिया पर दबाव बनाने के तहत यह बंद का फैसला किया गया है. जिससे लगता है कि स्कूल एसोसिएशन बच्ची की मौत की घटना के दोषियों को बचाने में जुटी हुई है और न्याय प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करना चाहते हैं