शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की आनलाइन हाजिरी को लेकर सोमवार को जबरदस्त विरोध चल रहा है। आज से शुरू आनलाइन हाजिरी का बहिष्कार करते हुए 1792 परिषदीय विद्यालयों के साढ़े पांच हजार से अधिक शिक्षक काली पट्टी बांध कर विरोध कर रहे हैं। आज साढ़े आठ बजे तक आनलाइन हाजिरी लगनी थी लेकिन जिले में एक भी शिक्षक ने नहीं लगाई। वहीं इसे लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से अनवरत कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। शिक्षकों का दावा है कि पहले दिन पूरे प्रदेश में मात्र नौ शिक्षकों ने आनलाइन हाजिरी लगाई है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से जारी सूचना के अनुसार मंगलवार 9 जुलाई को समस्त ब्लॉक कार्यसमिति, तहसील प्रभारी सहप्रभारी की बैठक होगी। जिसमें ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सहमति प्राप्त करना होगा। 11 से 12 जुलाई के बीच में ब्लॉक स्तर पर सभी शिक्षकों की मीटिंग बुला कर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सहमति प्राप्त करना है। 13 जुलाई को जिला कार्यसमिति सहित सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री की बैठक कर 14 जुलाई को 2 बजे से 3 बजे के बीच एक्स पर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में अभियान होगा।