लखनऊ : (मानवीय सोच) आबकारी विभाग ने सितंबर माह में 3175.38 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बुधवार को समीक्षा बैठक में कहा कि विभाग राजस्व बढ़ोतरी के साथ-साथ एथेनॉल एवं औद्योगिक विकास के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आबकारी विभाग का राजस्व लक्ष्य 58 हजार करोड़ रूपये निर्धारित किया है।
उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष सितंबर माह में केवल 2536.38 करोड़ रूपये राजस्व प्राप्त हुआ था। बीते वर्ष के सितंबर माह के सापेक्ष इस बार 25.19 प्रतिशत अधिक राजस्व हासिल करने में सफलता मिली है। आबकारी मंत्री ने बताया कि वर्तमान वर्ष में अप्रैल से सितम्बर तक कुल 20148.56 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया।
जो कि गत वर्ष के सापेक्ष 8.86 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग नकली शराब के उत्पादन पर पूरी तरह से नकेल कस चुका है। पिछले वित्तीय वर्ष में अवैध शराब के सेवन से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। यह जिला प्रशासन पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों के टीम वर्क के कारण संभव हो सका है।