इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर का दबदबा : पीएम मोदी से आगे निकलीं अभिनेत्री

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता का जश्न मना रही हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई के बीच श्रद्धा कपूर की सफलता भी आसमान छू रही है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसका असर दिख रहा है। ‘स्त्री 2’ की सफलता के बीच उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं।
इस मामले में अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है। श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़ तीसरी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय बन गई हैं। इस रेस में अब उनसे आगे सिर्फ दो लोग हैं। पहले क्रिकेटर विराट कोहली और दूसरी प्रियंका चोपड़ा। पीएम मोदी को श्रद्धा ने पीछे छोड़ दिया है। मामूली फासले के साथ अभिनेत्री इस  रेस में आगे निकल गई हैं। हालांकि, एक्स (पूर्व में ट्विटर) फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी बहुत आगे हैं।