इस राज्य में पूर्व सीएम के बेटे ने दी बीजेपी को टक्कर

पणजी (मानवीय सोच) गोवा विधान सभा की सभी 40 सीटों का नतीजा कुछ ही घंटों में सामने आ जाएगा. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में बीजेपी, कांग्रेस से आगे चल रही है. वहीं, गोवा के पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्‍पल पर्रिकर रुझानों में आगे चल रहे हैं.

दी टफ फाइट

चुनाव में बढ़त बनाने पर उत्पल पर्रिकर ने कहा कि मैने टफ फाइट दिया है. अभी कुछ क्लियर नहीं हुआ है. मैं अकेला था और अच्छी फाइट की. काफी लोगों ने सपोर्ट किया, पर जरा निराशा भी हुई.

निर्दलीय प्रत्‍याशी हैं उत्‍पल

बीजेपी से नाराजगी के चलते उत्‍पल पर्रिकर निर्दलीय प्रत्‍याशी के तौर पर पणजी से मैदान में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने इस सीट से बीजेपी से टिकट मांगा था, लेकिन बीजेपी ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दिया.

टिकट न मिलने पर हुए नाराज

टिकट न मिलने पर उत्पल ने बगावत करते हुए पणजी से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भर दिया था. अब वे रुझानों में बीजेपी कैंडिडेट अतानासियो मोनसेराते और कांग्रेस के एल्विस गोम्स से आगे चल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *