निषाद पार्टी ने यूपी उपचुनाव में दस में से दो सीटों पर दावा किया है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा यूपी विधानसभा के आगामी उपचुनाव में उन्होंने भाजपा से दो सीटे मांगी हैं. ये सीटें मीरजापुर की मझवां और अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में मझवां और कटेहरी सीट पर निषाद पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ी थी. संजय निषाद बुधवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे डॉ. संजय ने कहा कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में बड़ा दिल दिखाते हुए निषाद पार्टी को 15 सीटें दी थीं, जिसमे मझवां और कटेहरी भी शामिल थी. उप चुनाव में निषाद पार्टी इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. एनडीए गठबंधन के तहत पार्टी ने अपनी दावेदारी पेश की है