ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने अलगाव वाली खबरों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका की शादी में भी ये कपल अलग-अलग पहुंचा था और इसे देखकर फैंस हैरान हो गए थे. जहां एक तरफ अभिषेक अपने पूरे परिवार के संग शादी में नजर आए थे. वहीं ऐश अकेले अपनी बेटी आराध्या के संग आई थी. हालांकि बाद में अभिषेक और ऐश एक ही साथ बैठे थे, लेकिन जिस तरह से दोनों हर इवेंट में अलग-अलग आए वो हैरान करने वाला था. वहीं ऐश को हाल ही में बेटी के संग वेकेशन पर जाते हुए देखा गया औऱ इस दौरान अभिषेक वहां पर मौजूद नहीं थे. ऐसे में फैंस इनके अलगाव को लेकर बातें बना रहे हैं.
इसी बीच में एक्टर ने एक तलाक का पोस्ट लाइक किया है, जिसने हर तरफ हल्ला मचा दिया है. तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला ऐश्वर्या राय बच्चन ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में अपने पति अभिषेक बच्चन और ससुराल वालों से अलग पहुंचकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. हालांकि, बाद में अनंत अंबानी की शादी की अंदरूनी झलकियों में ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ दिखाई दिए थे. ऐसे में लोगों को काफी समय से लग रहा है कि अभिषेक और ऐश के बीच कुछ नहीं है औऱ हाल ही में इंस्टा पर लेखिका हीना खंडेलवाल की एक पोस्ट मिली
जिसमें उन्होंने तलाक के बारे में विस्तार से बात की है और इसपर अभिषेक ने लाइक किया है. इस पोस्ट में ‘तलाक’ के बारे में एक आर्टिकल/बुक का कवर दिखाया गया है और टाइटल में लिखा है, “जब प्यार आसान होना बंद हो जाता है.” पोस्ट के नीचे लिखा था, “जो कपल मैरिड थे, वे अब अलग हो रहे हैं और उनके इस निर्णय के पीछे क्या कारण है और ग्रे तलाक के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?” इसमें ‘ग्रे तलाक’ या ‘सिल्वर स्प्लिटर्स’ और भी बहुत कुछ बातें लिखी गई हैं. हालांकि, जिस चीज़ ने ध्यान खींचा, वह थी अभिषेक बच्चन की इस पर लाइक, जिसने ऐश्वर्या के साथ उनके अलगाव की अफवाहों को फिर से हवा दे दी.