ऑनलाइन हाजरी के विरोध में टीचर्स ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

अलग-अलग जिलों में शिक्षकगण ऑनलाइन हाजरी का विरोध कर रहे हैं। 15 जुलाई को सभी शिक्षक जिला मुख्यालयों पर भारी संख्या के साथ एकत्र होकर स्कूल समय के बाद रोड मार्च के माध्यम से जिला अधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करेंगे। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रभा कान्त मिश्रा ने बताया कि उसके बावजूद भी यदि कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो मोर्चे के माध्यम से 29 जुलाई को महानिदेशक कार्यालय का घेराव किया जाएगा। ऑनलाइन हाजरी के विरोध में राजधानी में प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से प्रत्येक विकास खंड व नगर क्षेत्र की बीआरसी पर डिजिटल हाजिरी में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के निराकरण न हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें विकासखंड वर शिक्षकों ने विरोध स्वरुप हस्ताक्षर दर्ज किया विकासखंड काकोरी से 354 चिनहट से 242 मलिहाबाद से 414 महानगर क्षेत्र से 201 सरोजिनी नगर से 547 माल से 351 गोसाईगंज से 433 मोहनलालगंज से 442 और बक्शी का तालाब से 415 शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज कराया।