कर्नाटक : (मानवीय सोच) कुछ महीने पहले ही अस्तित्व में आई कांग्रेस सरकार ने यू-टर्न लेते हुए मंदिरों के फंड पर रोक लगाने वाला अपना सर्कुलर वापस ले लिया है. सरकार को अपना फैसला विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी समेत कई तरफ से हो रही आलोचना के बाद बदलना पड़ा है.
मुजराई या हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने आज शनिवार को साफ किया कि सर्कुलर ‘भ्रम’ की वजह से जारी कर दिया गया था. सरकार का मंदिरों में किसी भी विकास या मरम्मत कार्य को रोकने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधान सचिव और विभाग के आयुक्त दोनों को इस सर्कुलर को तुरंत वापस लेने को कहा है.
प्रशासनिक मंजूरी के बिना नए प्रस्ताव नहीं
राज्य मंत्री रेड्डी के निर्देश के बाद कमिश्नर ने कल शुक्रवार को सर्कुलर वापस ले लिया. मुजराई विभाग के आयुक्त ने 14 अगस्त को एक सर्कुलर जारी कर सभी जिला प्रशासनों को राज्य की ओर से संचालित उन सभी मंदिरों की मरम्मत और विकास कार्यों के लिए धन रोकने को लेकर निर्देश दिया था