पंजाब : (मानवीय सोच) मोगा में एक स्थानीय कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वालों के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने कांग्रेस नेता को घर के बाहर बुलाया और फिर गोलियों से भून गिया. यह पूरी घटना उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस कांग्रेस नेता का नाम बलजिंदर सिंह बल्ली है और यह अजीतवाल ब्लॉक के कांग्रेस प्रधान और डाला गांव के मौजूदा नंबरदार थे. पुलिस ने यह जानकारी दी कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर बल्ली की गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि इस घटना के कुछ घंटों के बाद ही कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला ने इसकी जिम्मेदारी ली है.
Moga में कत्ल, गांव डाला में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष की हत्या। गैंगस्टर अर्श डाला ने ली जिमेदारी#moga #murder #gangsterarshdala #PunjabPolice pic.twitter.com/1wXV0rhCc8
— Ashraph Dhuddy ਅਸ਼ਰਫ਼ ਢੁੱਡੀ (@ashraphdhuddy) September 18, 2023
अर्श डाला ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बल्ली ने उसका भविष्य खराब कर दिया और उसे गैंगस्टर बनने पर मजबूर कर दिया था. उसने यह सब बदला लेने के लिए किया है. खालिस्तानी आंतकी ने बताया कि कांग्रेस नेता बल्ली का ही उसकी मां को पुलिस हिरासत में भिजवाने का हाथ था.