उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर उसके शव को कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट के आवास परिसर में ही दफना दिया. चार महीने पहले जिले के ग्रीन पार्क इलाके में जिम ट्रेनर ने एक महिला को अगवा करके उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को जिलाधिकारी आवास के पास के पांच फीट का गड्ढा खोदकर गाड़ दिया. इससे पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है.आरोपी का नाम विमल सोनी बताया जा रहा है.
जिलाधिकारी आवास सहित पूरा जिलाधिकारी कंपाउंड, जिसमें जिले के कई प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों की एक्टिविटी होती रहती हैं, में बिना पुलिस की नजर में आए एक पांच फीट का गड्ढा खोदकर महिला को गाड़ देने पर भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस की जांच के अनुसार, एकता और ट्रेनर के बीच संबंध था और दोनों के मध्य विवाद के बाद, गुस्से में आकर आरोपी ने यह अपराध किया. जून महीने में एकता ग्रीन पार्क स्टेडियम में जिम गई थीं, जिसके बाद वह घर नहीं लौटीं.
उनके पति राहुल गुप्ता ने शक व्यक्त करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जिम ट्रेनर ने उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया है. यह मामला तब गंभीर हो गया जब पुलिस को डीएम परिसर के पास एक युवक की लाश मिली. जांच के दौरान, विमल सोनी और महिला दोनों गायब पाए गएय सख्त पूछताछ के बाद, आरोपी ने कबूल किया कि उसने महिला की हत्या की और शव को डीएम परिसर में दफना दिया. अपराधी से यह बात सुनकर पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई कि आखिर इतनी सिक्योरिटी के बावजूद उसने महिला को जिला मजिस्ट्रेट आवास परिसर में कैसे दफना दिया.