स्मार्ट सिटी के नाम पर हुये विकास कार्यों में की गई अनियमितताओं की जांच शासन स्तर पर शुरू हो गई है। स्मार्ट सिटी के तहत हुये कार्यों में घोटाले और सरकारी धन की लूट, एक काम के दो बार भुगतान संबंधी शिकायत को शासन ने संज्ञान में लिया है। इस संबंध में विशेष सचिव अरुण प्रकाश ने कानपुर मंडलायुक्त को जांच के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की समिति गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी है ।शासन ने इस समिति में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को शामिल न करने की हिदायत दी है। शासन के सख्त एक्शन के बाद स्मार्ट सिटी के भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों में खलबली मच गई है। विधान परिषद की विधान प्राधिकरणों, आवास एवं विकास परिषद, नगर निगम में व्याप्त अनियमितताओं की जांच करने वाली समिति को शहर के वार्ड 39 के पार्षद मनीष मिश्रा ने स्मार्ट सिटी द्वारा कराये गये कार्यों की शिकायत की है। पार्षद ने नगर निगम के खंभों पर स्मार्ट सिटी का बोर्ड लगाकर दो बार भुगतान होने, परशुराम वाटिका में हुये कार्यों का भी दो बार भुगतान करने, स्मार्ट सिटी द्वारा कई वार्डों की उपेक्षा करने, मानक के विपरीत कार्य होने, अपने चहेते 4-5 ठेकेदारों से कार्य कराने, झकरकटी तालाब सुंदरीकरण कार्य में फर्जी तरह से टेंडर देने, पार्कों का अधूरा विकास कर पैसा हड़पने समेत कई आरोप लगाए हैं। जिसके बाद शासन ने मंडलायुक्त को पत्र लिखकर जांच कमेटी गठित करने और स्पष्ट रिपोर्ट मांगी है।
यह कार्य स्मार्ट सिटी से हुये लागत
नानाराव पार्क का जीर्णोंद्धार 10.23 करोड़
स्काडा इलेक्ट्रीसिटी 44 करोड़
ग्रीनपार्क विजीटर गैलेरी 4.61 करोड़
इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग डिपो 14.23 करोड़
डिजीटल लर्निंग ई- पाठशाला 2.7 करोड़
आईसीसीसी ऑपरेशन सेंटर 389.87 करोड़
आईसीटी बेस्ड सॉलिड वेस्ट कलेक्शन 46.30 करोड़
ट्रैस स्कीमर्स 4.67 करोड़
रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर रिसाइक्लिंग 4.91 करोड़
एतिहासिक भवनों में लाइटिंग 1.17 करोड़
वेंडर कियोस्क लगाने में 1.33 करोड़
डिजीटल रिकॉर्ड 41 लाख
पालिका स्पोर्ट्स स्टेडियम 42.44 करोड़
सीसी रोड कारगिल पार्क 4.58 करोड़
नानाराव पार्क स्वीमिंग पूल का जीर्णोद्धार 14.44 करोड़
ग्रीनपार्क फेस टू में बैडमिंटन हॉल 2.57 करोड़
सड़क का सौंदर्यीकरण व मेंटीनेंस 37.36 करोड़
ओपेन जिम 1 करोड़
छह पार्कों का ब्यूटीफिकेशन 2.77 करोड़
चिल्ड्रेन पार्क माल रोड का सौंदर्यीकरण प्ले एरिया 2.65 करोड़
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पार्क दो ट्रांसफर स्टेशन व अन्य कार्य 12 करोड़
नगर निगम की सरकारी बिल्डिंग में सोलर पैनल 3.5 करोड़
स्मार्ट स्ट्रीट लाइट व मार्ग प्रकाश व्यवस्था पर 3 करोड़
आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर 6 करोड़
30 स्मार्ट बस स्टॉप व कियोस्क .5 करोड़
ऑटोमेटेड फुट ओवर ब्रिज 4 करोड़
स्लम क्षेत्रों में विकास कार्य 4 करोड़
सिटीजन फेसिलेशन सेंटर नगर निगम कैंपस 2 करोड़
ई बस अप्लीकेशन .8 करोड़
ग्रीनपार्क में लिफ्ट 1.5 करोड़
कन्वेंशन सेंटर चुन्नीगंज 100 करोड़ लगभग