देश में करगिल विजय दिवस पर लोग देश के वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर शहीद सैनिकों के अदम्य साहस को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने कहा कि भारत की सीमाएं और इसके लोग हमेशा अपने सैनिकों के साहस को सलाम करते हैं क्योंकि इनकी वजह सी ही पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के अंदर भारत की पहचान जबरन एकाधिकार करने वाले देश की नहीं है, बल्कि हम शांति के वाहक हैं। लेकिन अपनी सीमाओं की रक्षा करना हमारा देश और उसके जवान भली भांति जानते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सेंट्रल कमांड, कैंट के सूर्या सभागार में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित ‘रजत जयंती समारोह’ को संबोधित किया।
