उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) आगरा में बुधवार की दोपहर किन्नरों के दो गुट आमने-सामने आ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। इससे हाईवे जाम हो गया। गाड़ियों की कतार लग गई। घंटों बीच सड़क हंगामा चलता रहा। दो दिन पहले भी किन्नरों के दो गुटों में चाकूबाजी हो चुकी है। उस दौरान कई किन्नर घायल हो चुके हैं।
मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर का है। यहां आगरा-हाथरस मार्ग पर एक-दूसरे के क्षेत्र में नेग मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुट भिड़ गए। उनके बीच मारपीट होने लगी। उन्होंने एक-दूसरे के कपड़े फाड़ दिए। हाईवे के बीच में हंगामा होने से जाम लग गया। करीब एक घंटे तक हाईवे जाम रहा और हंगामा चलता रहा।