कुल्हड़ पिज्जा कपल को मिली पुलिस सिक्योरिटी

यूट्यूब पर मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल को पंजाब पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की है. जालंधर की इस मशहूर जोड़ी ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में निहंगों से मिली धमकी के बाद एक याचिका दायर की थी. इसके बाद इस दंपति को अब सुरक्षा दी गई है. दो पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. वहीं कपल के घर और शॉप की पेट्रोलिंग के लिए एक पीसीआर लगाई गई है पति सहज अरोड़ा और पत्नी गुरप्रीत कौर ने कहा है कि कुछ निहंगों ने उनकी कुल्हड़ पिज्जा की दुकान पर हंगामा किया था. अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि कुछ गैंगेस्टर भी उन्हें धमकी दे रहे हैं.

उनकी जान को खतरा है. इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा चाहिए. केस की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी. यह दंपति सोशल मीडिया पर मशहूर हैं. सहज अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 12 लाख फालोअर्स हैं और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर के 6 लाख. कुछ महीनों पहले उनका एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. आरोप है कि उनके साथ काम करने वाली कर्मचारी ने ही उनके निजी पलों के वीडियो वायरल किए थे पहले तो कपल ने कहा कि वीडियो फेक है.

लेकिन बाद में माना कि पूर्व कर्मचारी तनिषा वर्मा और कुछ अज्ञात लोग इसमें शामिल हैं. आरोपी लड़की के घर वालों ने आरोप लगाया कि कपल ने ही लड़की का फोन यूज किया था. बाद में कुल्हड़ पिज्जा कपल ने माना कि वीडियो उन्होंने रिकॉर्ड किया था. बाबा बुड्ढा के निहंग बाबा अकाली ने कपल की शॉप के बाहर कहा था कि या तो हमें अपनी पगड़ी दे दें या फिर सोशल मीडिया पर वीडियो डालना बंद कर दें.