# केशव प्रसाद का सपा-बसपा-कांग्रेस पर हमला ; यूपी सरकार अपराधियों को हिंदू, मुसलमान के रूप में नहीं देखती

लखनऊ : (मानवीय सोच)  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों को हिंदू-मुसलमान के रूप में नहीं देखती, बल्कि बिना भेदभाव के कानून सम्मत तरीके से उनके खिलाफ कार्रवाई करती है। मौर्य ने आरोप लगाया कि सपा, बसपा और कांग्रेस जैसे मुद्दाविहीन विरोधी दल ऐसा दुष्प्रचार कर रहे हैं कि सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, ताकि उन्हें चुनाव में फायदा मिल सके।

उपमुख्यमंत्री ने एक साक्षात्कार में उत्तर प्रदेश में प्रचलित ‘बुलडोजर शब्दावली’ को मीडिया प्रचारित बताया। उन्होंने विपक्ष पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश में विधिक प्रक्रिया पर अमल किए बिना किसी का घर ढहाए जाने का कोई उदाहरण नहीं है। उत्तर प्रदेश में गरीबों, कमजोरों, व्यापारियों और उद्योगपतियों की जमीन पर कब्जे की शिकायत मिलने पर उसकी जांच की जाती है और दोषियों के खिलाफ उचित विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए ठोस कार्रवाई की जाती है, फिर चाहे वे हिंदू हो या मुसलमान।