# कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम से निजी अस्पताल भी जुड़ेंगे

लखनऊ : (मानवीय सोच)  यूपी के किस जिले में कैंसर के कितने मरीज हैं और किस कैंसर के मरीज ज्यादा हैं, अब इसका भी सटीक आंकड़ा मिल सकेगा। इसके लिए सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों का भी पूरा ब्योरा दर्ज किया जाएगा। पीजीआई यह ब्योरा जुटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मदद से अलग पोर्टल और ऐप तैयार करवा रहा है।

पीजीआई के हॉस्पिटल ऐडमिनिस्ट्रेशन विभाग के डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में नैशनल सेंटर फॉर डिजीज इंफॉर्मेटिक्स की निगरानी में कैंसर रजिस्ट्री होती है। बीते दिनों इसके इंचार्ज डॉ. प्रशांत माथुर पीजीआई आए थे। इसके बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के साथ बैठक भी हुई। इसमें ऐसा पोर्टल और ऐप बनाने का फैसला हुआ, जिससे निजी अस्पताल के डॉक्टर भी कैंसर के मरीजों की जानकारी अपडेट कर सकें।