कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

(मानवीय सोच) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी आई है और पिछले 24 घंटे में बुधवार को 299 केस दर्ज किए गए. इसके बाद दिल्ली में कोविड-19 की चौथी लहर (Covid-19 4th Wave) को लेकर चिंता बढ़ गई है. इसके बाद दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 800 से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इससे पहले सोमवार को 137 मामले सामने आए थे, जबकि मंगलवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया गया था.

40 दिनों में आए सबसे ज्यादा केस

दिल्ली में बुधवार को 40 दिनों में सबसे ज्यादा कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए. इससे पहले 4 मार्च को दिल्ली में 304 केस सामने आए थे और इसके बाद नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी. बता दें कि अप्रैल के महीने में कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और डेली केसेस का सात दिनी औसत 180 पहुंच गया है, जो 31 मार्च को 104 था.

पॉजिटिविटी रेट 2.5 प्रतिशत के करीब

कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही पॉजिटिविटी रेट  में भी तेजी आई है और यह 2.49 प्रतिशत पहुंच गया है, जो पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा है. इससे पहले सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 1.71 प्रतिशत था. बुधवार को दिल्ली में 12022 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें 299 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 4 मार्च को 47738 नमूनों में से 302 लोग संक्रमित मिले थे.

एक्टिव केस 800 के पार

दिल्ली में बुधवार को 173 लोग कोविड-19 महामारी से ठीक भी हुए, लेकिन इसके बावजूद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 814 पहुंच गई है. हालांकि राहत की बात है कि कोरोना से संक्रमित सिर्फ 11 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं, बाकी अन्य अपने घरों में आइसोलेटेड हैं. दिल्ली में 5 मरीज आईसीयू में है और एक मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है.

एनसीआर में भी पांव पसार रहा कोरोना

दिल्ली के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी कोरोना वायरस धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है और गुड़गांव में 43 दिन बाद बुधवार को 24 घंटे में 146 नए संक्रमितों की पहचान हुई. इसके अलावा नोएडा में बुधवार को भी 9 बच्चों समेत 33 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. नोएडा में पिछले 4 दिनों में 30 से अधिक बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. वहीं फरीदाबाद में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 27 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *