उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होना है. इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोसी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के वक्त कांग्रेस ने इटली तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंग्लैंड की टिकट कटा ली थी. साथ ही कहा कि सपा ने कांशीराम जी के नाम पर बने विश्वविद्यालय का नाम बदल दिया था. सपा महापुरुषों को अपमानित करने का कार्य करती है. सपा सरकार में सिर्फ एक ही परिवार का विकास हुआ था.
सपा महापुरुषों को अपमानित करने का कार्य करती है. सपा सरकार में सिर्फ एक ही परिवार का विकास हुआ था समाजवादी पार्टी परिवार के सामने मां भारती के रिश्ते भी फीके पड़ जाते थे. सपा ने नौजवानों के सामने विश्वास का संकट खड़ा कर दिया था
