अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर 13 जुलाई को जानलेवा हमला हुआ था। उन पर फिर से हमले का खतरा मंडरा रहा है। मंगलवार को अमेरिका के मिलवॉकी शहर में उनकी रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन के बाहर पुलिस ने 21 साल के एक युवक को AK-47 के साथ गिरफ्तार किया है। इसके कुछ ही समय बाद 43 साल का सैमुएल शार्प दोनों हाथ में चाकू लिए नजर आया। उसने एक व्यक्ति पर हमला भी किया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें सैमुएल की मौत हो गई। इन दोनों घटनाओं के बाद अमेरिका की पुलिस अलर्ट पर है।
जिस कन्वेंशन वेन्यू के बाहर ये दोनों वारदात सामने आईं, वहीं सोमवार को ट्रम्प को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था। ट्रम्प कान पर पट्टी बांधकर पार्टी कन्वेंशन में शामिल हुए। हमलावर ट्रम्प की पार्टी का ही समर्थक थादरअसल, 13 जुलाई को पेन्सिल्वेनिया के बटलर शहर में एक रैली को संबोधित करते वक्त ट्रम्प पर हमला हुआ था। इस दौरान एक गोली ट्रम्प के कान को छूते हुए निकल गई थी।