बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री काजोल अपनी आने वाली फिल्म महारंगिनी -क्वीन ऑफ क्वींस में एक्शन अवतार में नजर आयेंगी। काजोल इन दिनों तेलुगु फिल्म निर्देशक चरण तेज उप्पलपति के साथ फिल्म महारागिनी : क्वीन आफ क्वींस में काम कर रही हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया, जिसमें काजोल उग्र अंदाज में दिखी। फिल्म के निर्देशक चरण तेज ने बताया कि फिल्म के सेट पर उतरने से पहले काजोल ने एक्शन को लेकर बाकायदा तैयारी की। उनके एक्शन में इमोशन भी होगा। फिल्म में काजोल मुंबई की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी में पली बढ़ी महिला माया की भूमिका में होंगी। जो झोपड़पट्टी से निकलकर महाराष्ट्र की सबसे ताकतवर महिला बनती है। फिल्म महारंगिनी: क्वीन आफ क्वींस में काजोल के साथ नसीरुद्दीन शाह, प्रभु देवा और जीसू सेनगुप्ता की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी प्रदर्शित होगी।