खाद्यान्न घोटाले में ADO पंचायत गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में वाराणसी की ईओडब्ल्यू की टीम ने एडीओ पंचायत को गिरफ्तार किया है। एडीओ पंचायत को 18 साल पुराने खाद्यान्न घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी बुधवार को मनियर ब्लॉक में होना बताई जा रही है। नवानगर में ग्राम पंचायत अधिकारी रहते हुये अरुण कुमार सिंह पर घोटाल का आरोप लगा था।ईओडब्ल्यू टीम के निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के मुताबिक इस घोटाले में साल 2006 में बलिया के सिकंदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद वाराणसी ईओडब्ल्यू को विवेचना सौंप दी गई थी। जिसमें तत्कालीन सीडीओ और अन्य अधिकारियों समेत कई कोटेदारों का नाम सामने आया था। इस योजना में अति निर्धन परिवार को रोजगार के बदले खाद्यान्न और नकद भुगतान किया जाने के निर्देश थे।