चंडीगढ़ (मानवीय सोच) पंजाब विधान सभा की सभी 117 सीटों के लिए रविवार (20 फरवरी) को मतदान होना है. ऐसे में सभी नेता यही कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह जनता उनके पक्ष में वोट करें. हालांकि, चुनाव के प्रचार का समय शुक्रवार शाम को ही समाप्त हो गया था. इस बीच आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने पंजाब चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.
BLO कराएंगे रेफरेंडम पर मतदान
पंजाब में 117 सीटों पर मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस लगातार सक्रिय हुआ है. वह रोजाना एक लेटर बम फोड़ रहा है. इसी कड़ी में सिख फॉर जस्टिस ने पंजाब में वोटिंग शुरू होने के 1 दिन पहले एक और लेटर और वीडियो जारी किया है. इसमें दावा किया गया है कि पंजाब में 20 हजार बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) खालिस्तान रेफरेंडम पर मतदान कराएंगे.
संगठन के संपर्क में हैं BLO
सिख फॉर जस्टिस का कहना है कि मतदान ड्यूटी में लगे हुए 20 हजार BLO 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव में मतदान के अलावा खालिस्तान रेफरेंडम पर भी मतदान करवाएंगे. सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के मुताबिक, पंजाब के 20 हजार BLO सिख फ़ॉर जस्टिस से लगातार संपर्क में है और ये BLO जो विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथ पर तैनात हैं , यहीं खालिस्तान रेफरेंडम पर भी मतदान करवाएंगे.
कांग्रेस पर साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पंजाब में अलगाववादी संगठनों के साथ संपर्क में होने के आरोप में मुख्यमंत्री चन्नी और आरोपो की जांच करवाने का आश्वासन देने वाली गृहमंत्री अमित शाह की चिट्ठी पर सिख फ़ॉर जस्टिस की बौखलाहट भी सामने आई है. आतंकी संगठन ने वीडियो जारी करके कांग्रेस से पूछा है कि नवजोत सिंह सिद्धू, जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई कहते हैं और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा के संपर्क में रहते हैं क्या वो ISI का एजेंट नहीं है?