वाराणसी : (मानवीय सोच) प्रतिबंधित लाॅटरी टिकट का बाजार कई इलाकों में फैलता जा रहा है. कम उम्र में ज्यादा पैसे कमाने की लालसा सभी के अंदर होती है. लॅाटरी में पैसे लगाना और डबल पैसे कमाना इसकी इच्छा अक्सर लोग करते हैं. कुछ इसी तरह से लाॅटरी टिकट बेचने के अवैध धंधे में कम उम्र और गरीब तबके के लोग लगे हुए हैं. यहां तक की इस अबैध धंधे में बच्चों को भी शामिल कर लिया गया है. मधुबनी के कई इलाकों में लॅाटरी की टिकट खुले आम बेचे जा रहे हैं.
जल्दी से जल्दी अमीर होने के लालच में अक्सर लोग लाॅटरी टिकट खरीदते हैं. एक अनुमान के अनुसार मधुबनी में लगभग हर रोज लाखों रुपये की टिकट खरीदी व बेची जाती है. यहां तक की पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी इसको लेकर कोइ भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है. यह धंधा दिन रात फैल रहा है. लॅाटरी के इस धंधे में गरीब तबके के लोग फंसरहे हैं.