# खुले आम चल रहा है अवैध लॉटरी का धंधा

जल्दी से जल्दी अमीर होने के लालच में अक्सर लोग लाॅटरी टिकट खरीदते हैं. एक अनुमान के अनुसार मधुबनी में लगभग हर रोज लाखों रुपये की टिकट खरीदी व बेची जाती है. यहां तक की पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी इसको लेकर कोइ भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है. यह धंधा दिन रात फैल रहा है. लॅाटरी के इस धंधे में गरीब तबके के लोग फंसरहे हैं.