# गजब कमिश्नरी पुलिस! निलंबित हो चुके एसओ ने दर्ज की रिपोर्ट

कानपुर : (मानवीय सोच) रायपुरवार थाना क्षेत्र में दवा व्यापारी और पार्षद के बीच हुई मारपीट के मामले की जांच कर रही कमिश्नरी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। पार्षद पति के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के सामने साथियों के साथ किए गए सरेंडर को गुडवर्क दिखाया गया। 

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में निलंबित हो चुके रायपुरवा के एसओ अमान सिंह को शामिल किया गया था। अब पता चला है कि सरेंडर वाली रात करीब साढ़े दस बजे रायपुरवार थाने में ही दर्ज किए गए पार्षद के केस के वक्त भी अमान सिंह को थाना प्रभारी दिखाया गया है।

सौम्या शुक्ला की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में अमान सिंह का नाम बतौर थाना प्रभारी दर्ज है। यह तब है, जब अमान सिंह को निलंबित कर उनकी जगह अंकिता वर्मा को थाना प्रभारी नियुक्त किया गया था। वहीं, दिन में पुलिस की ओर से जारी किए गए गिरफ्तारी के गुडवर्क में भी अंकिता को ही रायपुरवा थाना प्रभारी लिखा गया था।