गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में भड़की हिंसा

कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला शहर में भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर निकाले गए जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई. बुधवार को पथराव, हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी के बाद गुरुवार को भी इलाके में तनाव की स्थिति रही. इस हिंसक झड़प में शामिल अब तक 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यह घटना तब हुई जब बदरीकोप्पलु के भक्त अपनी गणेश मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि जैसे ही जुलूस एक मस्जिद के सामने पहुंचा, दो समुदायों के समूहों के बीच बहस छिड़ गई. देखते ही देखते मामला पथराव तक पहुंच गया, भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को निशाना बनाया और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात की इस घटना के बाद 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ऐहतियात के तौर पर 14 सितंबर तक कस्बे में चार से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है. पथराव में दो पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. उन्होंने बताया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है

अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. पुलिस ने बताया कि बुधवार को जब बदरिकोप्पलु गांव से श्रद्धालु शोभायात्रा निकाल रहे थे तब दो समूहों के बीच बहस हो गई और कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया जिससे स्थिति बिगड़ गई. उन्होंने बताया कि दोनों समूहों के बीच झड़प के बाद कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई और वाहनों में आग लगा दी गई.