चिराग पासवान की गृह मंत्रालय ने बढ़ाई सुरक्षा

गृह मंत्रालय ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान की हाल ही में सुरक्षा बढ़ा दी है। हाल ही में चिराग पासवान को अब जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान दी जा रही है। इससे पहले इन्हें एसएसबी के कमांडो सुरक्षा दे रहे थे जिसे अब जेड प्लस सुरक्षा में बदल दिया गया है। जेड सुरक्षा कैटेगरी के तहत अब चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे। इनके साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहेंगे। इतना ही नहीं तो चिराग पासवान की सुरक्षा में इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद होंगे बता दें कि दो दिन पहले खबर आ रही थी कि शुक्रवार की रात दिवंगत रामविलास पासवान की तोड़ी गई। जिसके बाद ये खबर फैल गई हालांकि इसको लेकर चिराग पासवान की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया। इस घटना के बाद केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर भी चिंता ज़ाहिर की गई इसके चलते ये फैसला लिया गया। लेकिन, चिराग के जीजा अरुण भारती ने इस घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की थी। खबर आ रही है कि इस घटना के बाद अब उनके बेटे चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। इस समय चिराग पासवान अपने विदेश दौरे पर फ्रांस में है, जहां चिराग खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा कर रहे है।