मध्य प्रदेश : (मानवीय सोच) विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. इंदौर जिले के चाचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीणा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि ममता मीणा 20 सितंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रही हैं. ममता मीणा विधानसभा चुनाव में AAP के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगी.
ममता मीणा के बीजेपी से जाने की वजह सामने आई है. कहा जा रहा है कि ममता मीणा का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. जिसके चलते ममता मीणा ने नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. ममता मीणा अब चाचौड़ा से आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. इससे पहले इंदौर के बीजेपी नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन भी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नेताओं की नाराजगी से चुनाव में भाजपा को बड़ा डेंट लग सकता है.