लखनऊ(मानवीय सोच) कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए रात 10 से सुबह 6 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन कई जगह पर व्यापारी इसका पालन नहीं कर रहे हैं। रविवार को कृष्णानगर कोतवाली में नाइट कर्फ्यू तोड़ने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
इंस्पेक्टर आलोक राय के मुताबिक थाने में तैनात दरोगा गनेश नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए गश्त कर रहे थे। सर्राफा बाजार पहुंचने पर अधिकतर दुकानें समय बंद मिली थीं। लेकिन अतुल सचान, पवन कुमार और रोहित कुमार की दुकानें खुली हुईं थीं। इन्हें नाइट कर्फ्यू का पालन करते हुए दुकान बंद करने के लिए कहा गया था। मगर, व्यापारियों ने दरोगा की बात को अनसुना करते हुए दुकान बंद नहीं की। इसके बाद कोतवाली में अतुल सचान, पवन कुमार और रोहित के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।