# ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के 11वें दिन तहखाने की होगी बारीकी से जांच

वाराणसी : (मानवीय सोच) ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) का सर्वे जारी है. रविवार को सर्वे का 11 वां दिन है और जानकारी सामने आ रही है कि परिसर में तहखाना साफ होगा और फिर उसकी बारीकी से जांच की जाएगी. वहीं शनिवार को भी सर्वे जारी रहा और एएसआई की टीम ने करीब साढ़े सात घंटे तक परिसर के अलग-अलग हिस्से में सर्वे का काम किया.

सर्वे में शामिल हुए पटना से आए विशेषज्ञ

सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को पटना से वाराणसी के ज्ञानवापी में चल रहे सर्वे में पहुंचे एएसआई के एक विशेषज्ञ भी सर्वे में शामिल हुए. सुबह से ही सर्वे कर रही टीम शाम पांच बजे के बाद ज्ञानवापी से बाहर निकल कर आई. इस दौरान उनसे आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे तो वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि रविवार को सर्वे पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही होगा. ज्ञानवापी परिसर में जारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम का सर्वे 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) वाले दिन नहीं होगा.