टी20 विश्व कप के सबसे रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम ने धैर्य और जज्बे के शानदार मिश्रण के दम पर दक्षिण अफ्रीका पर यादगार जीत दर्ज की। भारत ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रभावी प्रदर्शन किया और बिना मैच गंवाये चैम्पियन बना। यह विश्व कप कई यादगार पलों का गवाह बना जिसमें अमेरिका का पाकिस्तान को हराना और अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जायेगा। टूर्नामेंट के दौरान पिछले कुछ सप्ताह के दौरान के कुछ महत्वपूर्ण यादगार पल इस प्रकार है।
वेस्टइंडीज के साथ पहली बार इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी कर रहे अमेरिका ने डलास में सुपर ओवर तक चले मैच में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को हराकर खलबली मचा दी। अमेरिका के बल्लेबाज नीतीश कुमार ने हारिस रऊफ की आखिरी गेंद पर चौका मारकर पाकिस्तान के स्कोर की बराबरी की। इसके बाद सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को पछाड़कर क्रिकेट जगत के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक को अंजाम दिया। न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गयी।
इसके जवाब में पाकिस्तान आसान जीत की तरफ बढ़ रहा था लेकिन जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के सामने उनकी टीम लक्ष्य से छह रन दूर रह गयी। पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी अमेरिका की टीम ने ग्रुप चरण के मैच में भारत को भी कड़ी टक्कर दी। अर्शदीप सिंह (नौ रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने अमेरिका की टीम महज 110 रन पर आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट 39 रन तक गंवा दिये थे। बल्लेबाजों के लिए मुश्किल परिस्थितियों में सूर्यकुमार यादव ने संयमित अर्धशतक जड़ टीम को संकट से बाहर निकाला।