वाराणसी : (मानवीय सोच) जिले के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी से लेकर अन्य वार्ड इन दिनों डेंगू, वायरल फीवर के मरीजों से भरे पड़े हैं। साथ ही ओपीडी में भी मरीजों की कतार लग रही है। इसमें अधिकांश मरीज तेज बुखार के साथ ही जोड़ों में दर्द की समस्या से परेशान है। मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर अब अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया है। साथ ही दूसरे अस्पतालों से भी स्वास्थ्य टीम लगाने का निर्णय लिया गया है।
पिछले एक सप्ताह से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है। इधर मंगलवार को भी दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, शास्त्री अस्पताल रामनगर, मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में ओपीडी से लेकर पैथालॉजी तक मरीज उमड़े रहे। किसी ने ओपीडी में दिखाया था तो किसी को इमरजेंसी में दिखाने के बाद डॉक्टर ने जांच करवाने की सलाह दी थी। सामान्य दिनों में जहां पैथालॉजी में किसी तरह 100 मरीजों की जांच होती थी, वह संख्या भी बढ़कर 200 के पार पहुंच गई है। डॉक्टर भी रिपोर्ट आने के बाद मरीजों को दवा दे रहे हैं।