तमिलनाडु धर्मांतरण मामला में हाई कोर्ट का आदेश- छात्रा की मौत की जांच CBI करेगी

नई दिल्ली (मानवीय सोच) तमिलनाडु की मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने तंजावुर में 12वीं की छात्रा की मौत के मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया है। अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने 28 जनवरी को कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के बाद आत्महत्या करने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा के मामले में सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था।

दरअसल, मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच के न्यायमूर्ति जी आर स्वामीनाथन ने लड़की के पिता की याचिका के आधार पर इस मामले को स्थानीय पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया। इस मामले में भाजपा ने आरोप लगाया था कि यह धर्म परिवर्तन का मामला है और भाजपा की तरफ से सीबीआई जांच की भी मांग की गई थी। इतना ही नहीं पिछले हफ्ते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी आत्महत्या की जांच के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की समिति का गठन किया था।

क्या था पूरा मामला
तमिलनाडु के तंजावुर जिले के एक मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने नौ जनवरी को जहर खा लिया था। 19 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। छात्रा ने एक वायरल वीडियो में दावा किया था कि स्कूल प्रबंधन ने उसे जबरन ईसाई धर्म स्वीकार करवाया था। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के हॉस्टल के वार्डन को गिरफ्तार किया था। इसी बीच जहर खाने के बाद उसे तंजावुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन 19 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने 24 जनवरी को मौत से पहले पीड़िता की वायरल वीडियो मामले में अधिकारियों के पेश होने का आदेश दिया था। वीडियो में छात्रा ने आरोप लगाया था कि हॉस्टल में उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी। मामले को लेकर बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीपीसीआर) ने कहा था कि आयोग की एक टीम तंजावुर जिले का दौरा करेगी और नाबालिग छात्रा की मौत की जांच करेगी। इसके लिए संबंधित पुलिस अधीक्षक से मौजूद रहने के लिए कहा गया है।

इसी बीच मामले को भाजपा नेताओं ने कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। भाजपा ने आरोप लगाया था कि यह धर्म परिवर्तन का मामला है और भाजपा की तरफ से सीबीआई जांच की भी मांग की गई थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामली के नेतृत्व में तमिलनाडु में भाजपा नेताओं ने रविवार को अरियालुर जिले में मृतक बच्चे के परिवार से मुलाकात की थी। बैठक के बाद अन्नामलाई ने राज्य के खुफिया विभाग को अक्षम बताया था।

फिलहाल मामले की जांच अब सीबीआई को दे दी गई है। मद्रास हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद भाजपा के नेताओं ने इस मामले पर प्रतिक्रिया भी दी है। भाजपा नेता बीएल संतोष ने ट्विटर पर लिखा कि मासूम बच्ची को न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम। न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *