नई दिल्ली: तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर घर में एक पसंदीदा शो है। यह शो कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की स्टारकास्ट लंबी है, लेकिन जेठालाल यानी दिलीप जोशी और दया बेन यानी दिशा वकानी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। लंबे समय तक दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी अब शो का हिस्सा नहीं हैं. शो से निकलने के बाद शो की फैन फॉलोइंग काफी प्रभावित हुई थी. शो को पसंद करने वाले फैंस को दो ग्रुप में बांटा गया है. एक समूह है जो अभी भी शो देख रहा है, जबकि दूसरा समूह अब शो नहीं देखता है और दया बेन के लौटने का इंतजार कर रहा है।
दया भाभी बनीं ऐश्वर्या शर्मा
अगर हम कहें कि एक नई दया भाभी (दिशा वकानी) मिल गई है, तो आप चौंक जाएंगे। टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ऐश्वर्या शर्मा टीवी सीरियल ‘गम है किसी के प्यार में’ में पाखी का किरदार निभा रही हैं। अब वह दया भाभी की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार नजर आ रही हैं। उन्होंने दया भाभी और जेठालाल के ऑडियो को लिप सिंक किया है। इस वीडियो में ऐश्वर्या के अलावा नील भट्ट जेठालाल के रोल में सेट होते नजर आ रहे हैं. खैर, ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. यह सिर्फ एक इंस्टाग्राम रील है।
नील भट्ट बने जेठालाल
‘घम है किसी के प्यार में’ में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सीन को रीक्रिएट किया है। इस रियल लाइफ कपल के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कई फैंस कह रहे हैं कि ऐश्वर्या को दया भाभी का रोल प्ले करना चाहिए। वैसे मेकर्स की नजर अभी इस पर नहीं पड़ी है, वरना दोनों की एक्टिंग उन्हें एक बार सोचने पर मजबूर कर देती. दोनों का वीडियो काफी फनी है.
गरिमा गोयल भी बनीं ‘दया भाभी’
वैसे तो दया भाभी के रोल को लेकर कई बार एक्ट्रेस के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन अब तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (तारक मेहता का उल्टा चश्मा) को नई दया भाभी नहीं मिल पाई है। बता दें, कुछ दिन पहले वायरल हुए वीडियो में एक्ट्रेस और यूट्यूबर गरिमा गोयल दिशा वकानी के फेमस रोल दया भाभी के लुक में नजर आ रही थीं. दया बेन के गेटअप में गरिमा पूरी तरह से नजर आईं। साड़ी पहनने के स्टाइल से लेकर हेयर-मेकअप तक उन्होंने दया भाभी जैसा ही काम किया।
दिशा वकानी की एनर्जी का कोई जवाब नहीं
वैसे भी दिशा वकानी को हराना इतना आसान नहीं, गरिमा गोयल की कोशिशें खराब नहीं थीं, लेकिन दया भाभी की एनर्जी जरूर गायब थी. अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस वीडियो को ऑडिशन के तौर पर जरूर देख सकता है। गरिमा ने अपने लुक की एक झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की। आपको बता दें, गरिमा गोयल एक यूट्यूबर होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं, उन्हें कई डेली सोप में काम करते देखा गया है। लोग उनके YouTube ब्लॉग को देखना बहुत पसंद करते हैं.
Source- Agency News