फिलम अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर धमकी दिए जाने की खबर सामने आई है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान के घर के बाहर सुरक्षा तगड़ी कर दी है और हर मूवमेंट पर लगातार नजर रख रही है। बताया जा रहा है, कि ताज़ा तौर पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सअप नंबर पर एक मेसेज मिला था। इस मेसेज में अभिनेता सलमान को लेकर धमकी भरे लहज़े में लिखा था कि इसको हल्के में ना ले वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बहुत बुरा होगा।
आरोपियों ने इस पुरे मामले को ख़त्म करने के एवज में पांच करोड़ रुपयों की फिरौती भी मांगी है, जिसके बाद पुलिस इस मेसेज को भेजने वाले शख्श की जांच में जुट गई है। बता दें, कि पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनसे जुड़े कई लोग दहशत में है क्योंकि बाबा की हत्या का जिम्मा लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया है और गैंग ने धमकी दी थी कि सलमान खान से जुड़ा हर व्यक्ति उनके निशाने पर है। गैंग द्वारा लगातार सलमान को टारगेट किया जा रहा है और अब ताज़ा धमकी भी सामने आई है।
सलमान खान को लेकर बिश्नोई गैंग लगातर उठापटक कर रही है, इसके पहले गैंग ने कहा थी कि सलमान खान ने बिश्नोई समाज के पूज्य काले हिरण को मारा था इसलिए यदि वो माफ़ी मांग लेते है तो विवाद ख़त्म हो जायेगा, लेकिन ताज़ा धमकी में सलमान से इस विवाद को ख़त्म करने के एवज में पांच करोड़ रूपए मांगे जाने की बात सामने आई है। हालांकि अभी धमकी किस शख्श ने दी है, इसकी जांच की जा रही है। फ़िलहाल पुलिस ने सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास नजर रखी जा रही है।